National Film Awards 2023: 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में आलिया भट्ट, कृति सेनन, अल्लू अर्जुन, पंकज त्रिपाठी और पल्लवी जोशी ने मारी बाजी, रॉकेट्री, सरदार उधम और RRR की भी धूम

  • प्रदीप सरदाना

वरिष्ठ पत्रकार एवं फिल्म समीक्षक

आज शाम 69 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों (69th National Film Awards) की घोषणा कर दी गई। वर्ष ,2021 की फिल्मों के लिए मिले इन पुरस्कारों में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने फिल्म गंगूबाई काठियावाडी (Gangubai Kathiawadi) के लिए तो कृति सेनन (Kriti Sanon) ने फिल्म ‘मिमी’ (Mimi) के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीतकर, कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को पटखनी दे दी। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों (National Film Awards) में अक्सर विजेता रहने वाली कंगना इस बार मात खा गई। कंगना फिल्म ‘ थलाइवी’ (Thalaivii) के लिए दौड़ में शामिल थी। उधर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार तेलुगु की चर्चित फिल्म ‘पुष्पा’ (Pushpa The Rise) के लिए अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को मिला।

साथ ही फिल्म ‘मिमी’ (Mimi) के लिए पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता और ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) के लिए पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi) को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार मिला।

सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार आर माधवन (R Madhavan) की हिंदी फिल्म ‘रॉकेट्री-द नांबी इफेक्ट’ (Rocketry: The Nambi Effect) की झोली में गया। वहां सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म का पुरस्कार विकी कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म ‘सरदार उधम’ (Sardar Udham) को देने की घोषणा हुई है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को भी राष्ट्रीय एकता पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म का नर्गिस दत्त पुरस्कार मिला है।

इन राष्ट्रीय पुरस्कारों में हिंदी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाडी’ (Gangubai Kathiawadi) और ‘सरदार उधम’ (Sardar Udham) के साथ ऑस्कर जीतने वाली फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) की धूम रही। इन फिल्मों के हिस्से में कई राष्ट्रीय पुरस्कार आए हैं। निर्देशक शूजित सरकार की फिल्म ‘सरदार उधम’ (Sardar Udham) और संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की गंगूबाई काठियावाडी’ (Gangubai Kathiawadi) को कुल 5-5 पुरस्कार मिले हैं।

वहाँ एसएस राजमौली (SS Rajamouli) की फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) को तो साल की सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म के पुरस्कार सहित कुल 6 पुरस्कार जीतकर अग्रणी फिल्म बन गई है।

इधर गुजराती सिनेमा भी इन राष्ट्रीय पुरस्कारों में सुर्खियां बटोरने में सफल रहा। सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का पुरस्कार गुजरती फिल्म ‘द लास्ट शो’ (The Last Show) के लिए भविन रबारी को मिला। वहां सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म के रूप में भी गुजराती फिल्म ‘गांधी एंड कंपनी’ चुनी गई। ‘द लास्ट शो’ को सर्वश्रेष्ठ गुजराती फिल्म का पुरस्कार भी मिला।

पुरकारों की घोषणा से पूर्व सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag Singh Thakur) ने बताया – कोरोना काल के कारण वर्ष 2021 के इन पुरस्कारों की घोषणा में विलंब हुआ है। क्योंकि कोरोना के कारण जूरी बैठ नहीं पा रही थी। फिर इस बार इन पुरस्कारों की तीन श्रेणियों फीचर फिल्म, नॉन फीचर फिल्म और सिनेमा पर लेखन के लिए लगभग 450 प्रविष्टियाँ प्राप्त हुईं थीं। जूरी ने इन सभी प्रविष्टियों को ध्यान से देखा। मैं जूरी के साथ सभी पुरस्कार विजेताओं को भी बधाई देता हूँ।”

तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इस बार पुरस्कार ना मिलने पर कहा, मुझे श्रीकृष्ण ने जो दिया या जो नहीं दिया मैं उस पर खुश हूं। मैं समझती हूं जूरी ने अपना काम अच्छे से किया है। जिन्हें ये पुरस्कार मिले हैं, मैं उन्हें बधाई देती हूं।

पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) भी राष्ट्रीय पुरस्कार पाकर अभिभूत हैं। पंकज कहते हैं, मिमी (Mimi) के लिए कृति (Kriti Sanon) को भी पुरस्कार मिला यह खुशी की बात है। हालांकि पंकज को इस बात का दुख है कि उन्होंने हाल ही में अपने पिता को खोया है। उनके सामने यह पुरस्कार मिलता तो उन्हें और भी ज्यादा खुशी होती।

Related Articles

Back to top button