जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने पर 2024 में मोदी को मिल सकता है लाभ
बलिया । बलिया पहुंचे प्रवीण तोगड़िया ने राम मंदिर को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राम मंदिर नहीं बनाया है। यह साढ़े चार सौ वर्षों में 25 पीढ़ियों के परिश्रम से बना है। राम मंदिर का फायदा अकेले मोदी को नहीं मिलेगा। हां ये जरूर है कि काशी, मथुरा का मंदिर और जनसंख्या नियंत्रण कानून बना देते हैं तो 2024 के चुनाव में उनको फायदा मिलेगा।
बलिया के टाउन हॉल में एक कार्यक्रम में सोमवार को आए अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक अध्यक्ष फायर ब्रांड नेता प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि राम मंदिर अकेले नरेन्द्र मोदी ने नहीं बनाया। राम मंदिर 450 वर्षों में 25 पीढ़ियों की परिश्रम से बना है। अकेले मोदी को इसका कैसे फायदा मिलेगा? हां, अगर मोदी काशी, मथुरा और जनसंख्या नियंत्रण कानून बना देते हैं तो 2024 के चुनाव में फायदा मिलेगा। इसके लिए उन्हें किसी से सहमति लेने की भी जरूरत नहीं है क्योंकि उनके पास पूर्ण बहुमत है।
प्रवीण तोगड़िया ने यह भी कहा कि जिहाद देश के लिए सबसे बड़ा खतरा है। सरकार को 2024 से पहले एन्टी लॉ जेहाद कानून बना देना चाहिए।