एमएलसी चुनाव : मुरादाबाद जनपद में 50.08 प्रतिशत वोटिंग
मुरादाबाद । बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य चुनाव हेतु सोमवार को मुरादाबाद जनपद में 16 मतदान केंद्रों में बने 39 बूथों पर कुल 50.08 प्रतिशत वोटिंग सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक हुई। एमएलसी चुनाव के लिए मुरादाबाद जनपद को 8 जोन एवं 16 सेक्टर बांटा गया था।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन व उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य चुनाव मुरादाबाद व बरेली मंडल के 9 जनपदों में सोमवार को सम्पन्न हुआ। जिसमें मुरादाबाद जनपद में 32098 कुल मतदाता थे, जिसमें पुरुष मतदाता 19136 व महिला मतदाता 12962 थे। मुरादाबाद जिले में कुल 16074 स्नातक मतदाताओं ने जिले में बने 16 मतदान केंद्रों के 39 बूथों पर वोट डाला।
एडीएम प्रशासन ने आगे बताया कि बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य चुनाव की मतगणना 2 फरवरी को बरेली जनपद में होगी।
विधान परिषद सदस्य चुनाव में ये प्रत्याशी आजमा रहे हैं भाग्य:
भारतीय जनता पार्टी से डॉ जयपाल सिंह व्यस्त, समाजवादी पार्टी से शिव प्रताप सिंह यादव, भारतीय कृषक दल से सुशील दीक्षित के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ओमप्रकाश, ताज मोहम्मद, फुरकान अली खान, मोहित पांडे, रोमी सागर, वजाहत अंसारी एडवोकेट और विश्वनाथ हैं।