सामूहिक विवाह समारोह में 31 जोड़ों ने थामा एक दूसरे का हाथ

फिरोजाबाद । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत नगर निगम के पालीवाल ऑडिटोरियम में सोमवार को 31 जोड़ों का सामूहिक विवाह बड़े ही धूमधाम के साथ कराया गया। बैंड बाजों की धुन के बीच शादी समारोह में प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल दाम्पत्य जीवन की कामना की।

नगर के गांधी पार्क स्थित पॉलीवाल आडिटोरियम में आयोजित सामूहिक विवाह में भाजपा के सदर विधायक मनीष असीजा, समाज कल्याण अधिकारी नीलम चौहान आदि ने परिजनों की तरह कार्यक्रम में भूमिका निभाई। एक ओर जहां 28 जोड़ों का हिंदू रिति रिवाज के अनुसार मंत्रोच्चारण के बीच विवाह सम्पन्न कराया गया, तो वहीं 3 मुस्लिम जोड़ों ने भी मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार निकाह सम्पन्न कराया गया।

भाजपा के सदर विधायक मनीष असीजा ने नवविवाहित जोड़ों को आर्शीवाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ है। इसके अन्तर्गत होने वाले जोड़ों में नवविवाहित बेटी के खाते में 35 हजार रुपये की धनराशि भेजी जाती है। इसके अलावा 10 हजार का सामान व 6 हजार रुपये विवाह खर्च किया जाता है। यह सरकारी की एक अनूठी पहल है, जिसके तहत एक छत के नीचे सामूहिक विवाह सम्पन्न कराये जाते हैं।

Related Articles

Back to top button