‘ओए ओए गर्ल’ सोनम अपनी वापसी के लिए तैयार

संगीता सरदाना, ‘पुनर्वास’ मनोरंजन डेस्क : करीब 35 साल पहले रुपहले पर्दे पर एक लड़की सोनम ने सभी को चौंका कर रख दिया था। जब फ़िल्मकार यश चोपड़ा ने अपनी फिल्म ‘विजय’ में सोनम को बॉलीवुड में पहला मौका दिया तो अपनी खूबसूरती और अदाओं के चलते वह एक दम सुर्खियों में आ गयी। सोनम को ‘विजय’ के बाद एक साथ कई फिल्म मिल गईं। लेकिन उसे लोकप्रियता मिली फिल्म ‘त्रिदेव’ से। इस फिल्म में सोनम पर फिल्माया गया गाना ‘ओए ओए’ ऐसा हिट हुआ कि सोनम का नाम ‘ओए ओए’ गर्ल ही पड़ गया। हालांकि ‘त्रिदेव’ में सोनम के साथ माधुरी दीक्षित और संगीता बिजलानी भी थीं। लेकिन ‘ओए ओए’ गर्ल का खिताब सोनम को ही मिला।

यही सोनम अब एक अंतराल के बाद फिल्मों में अपनी वापसी के लिए बेकरार है। सोनम बताती हैं- “मैं 30 साल बाद भारत आकर बहुत खुश हूँ। यह देख अच्छा लग रहा है कि फिल्म इंडस्ट्री ने मेरा गर्मजोशी से वेल्कम किया है। भारतीय सिनेमा अपनी फिल्मों से जिस तरह दुनिया भर में अपनी खास पहचान बना रहा है, वह हम सभी के लिए गर्व की बात है। मैं अब पुराने फ़िल्मकारों के साथ साथ नए निर्देशकों के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं। इधर ओटीटी प्लेटफॉर्म भी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। इसलिए मैं सिनेमा के साथ-साथ ओटीटी पर भी काम करना चाहती हूँ।

सोनम ने अभी यह तो नहीं बताया कि उसकी वापसी किस प्रोजेक्ट से होगी। लेकिन पता लगा है वह जल्द एक वेब सीरीज से अपनी वापसी कर सकती है। वह कुछ पुराने और नए फ़िल्मकारों के संपर्क में भी है।

सोनम के खाते में यूं करीब 30 फिल्म हैं। जिनमें आखिरी अदालत, आखिरी बाज़ी, आखिरी गुलाम जैसी फिल्में हैं तो मिट्टी और सोना, क्रोध, ताकत, नाकाबंदी, गोला बारूद और अजूबा जैसी फिल्में भी हैं। लेकिन सोनम को सर्वाधिक लोकप्रियता ‘त्रिदेव’ और ‘विश्वात्मा’ फिल्मों से ही मिली। इन दो फिल्मों के निर्माता गुलशन राय, सोनम के ससुर थे। जबकि निर्देशक राजीव राय, सोनम के पति रहे। लेकिन 2016 में राजीव और सोनम का तलाक हो गया था। यूं सोनम जाने माने अभिनेता रज़ा मुराद की भांजी भी है।

सोनम की अंतिम फिल्म 1994 में प्रदर्शित ‘इंसानियत थी। जिसमें अमिताभ बच्चन नायक थे। लेकिन बतौर नायिका सोनम की फिल्म ‘पुलिसवाला’ 1993 में आई थी। जिसमें चंकी पांडे सोनम के नायक थे। सोनम की जोड़ी गोविंदा और नसीरुद्दीन शाह जैसे अभिनेताओं के साथ भी बनी। अब देखते हैं अब सोनम को सिनेमा या वेब सीरीज में कैसी भूमिकाएँ मिलती हैं। साथ ही यह भी कि सोनम की वापसी अब क्या रंग लाती है।

Related Articles

Back to top button