दूध 2 रुपए लीटर तक महंगा हुआ
मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में 2 रुपए तक बढ़ोत्तरी की है. मदर डेयरी ने आज रविवार को फुल क्रीम दूध की कीमत प्रति लीटर से एक रूपए भाव बढ़ाए हैं, जबकि टोकन दूध की कीमत में दो रुपए प्रति लीटर की है. बता दें कि मदर डेयरी दिल्ली और एनसीआर में अपने उत्पाद बेचती है.
मदर डेयरी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, फुल क्रीम दूध की कीमत 63 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 64 रुपए प्रति लीटर हो गई है. टोकन दूध की कीमत 48 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 50 रुपए प्रति लीटर हो गई है. फुल क्रीम दूध के 500 एमएल पैक की कीमत में कोई संशोधन नहीं किया गया.