बंगाली एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा का 24 साल की उम्र में निधन

फेमस बंगाली एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा का निधन हो गया है. ब्रेन स्ट्रोक और कार्डियेक अरेस्ट के चलते कोलकाता के हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एंड्रिला शर्मा की मौत हो गई है. बीते काफी दिनों से एंड्रिला शर्मा कोमा में चल रही थीं. उनके तमाम फैंस और इंडस्ट्री के दोस्त उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे थे लेकिन रविवार को एंड्रिला की मौत से इन सभी की उम्मीदों को करारा झटका लगा है.

एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा का हुआ देहांत

महज 24 साल की उम्र में एंड्रिला शर्मा का इस तरह से दुनिया से चले जाना हर किसी को हैरान कर रहा है. अपने छोटे से जीवन में एंड्रिला ने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को मात दी थी, लेकिन बीते 1 नवंबर को एंड्रिला शर्मा को ब्रेन स्ट्रोक आया. इसके बाद एंड्रिला शर्मा की हालात बिगड़ी गई और उनके अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद 14 नवंबर को हॉस्पिटल में एंड्रिला को एक साथ कई कार्डियेक अरेस्ट आए, जिसकी वजह से एंड्रिला की तबीयत और ज्यादा खराब हो गई. आलम ये रहा कि एंड्रिला शर्मा की क्रिटिकल हालत को देखते हुए उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया लेकिन 20 नवंबर को एंड्रिला शर्मा ने कोलकाता के नारायण सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में अंतिम सांस ली.

बता दें कि ब्रेन स्ट्रोक की वजह से एंड्रिला लेफ्ट फ्रेंटोटेम्पोरोपैरिएटल डी कंप्रेसेवि क्रेनियॉटमी सर्जरी से गुजरना पड़ा था. हॉस्पिटल की ओर से जारी बयान में ये बताया गया है कि लंबे वक्त से एंड्रिला की हालात को रिकवर करने के लिए हमारी टीम दिन रात मेहनत कर रही थी, लेकिन हमारे तमाम प्रयासों के बावजूद हम उन्हें बचा पाएं. रविवार को उन्हें फिर से कार्डियेक अरेस्ट हुआ और आज दोपहर 12 बजकर 59 मिनट पर उनकी मौत हो गई.’

Others Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button