‘इंडियाज़ गॉट टेलेंट’ से मनोज मुंतशिर की छुट्टी, इस बार सोनी चैनल ने नहीं बनाया जज

  • प्रदीप सरदाना

    वरिष्ठ पत्रकार एवं फिल्म समीक्षक 

सोनी चैनल (Sony Tv) अपना बहुचर्चित शो ‘इंडियाज़ गॉट टेलेंट’(India’s Got Talent) 29 जुलाई से शुरू करने जा रहा है। जिसका प्रसारण हर शनिवार-रविवार रात साढ़े 9 बजे होगा। लेकिन इस बार बड़ी बात यह है कि पिछली बार की तरह इस बार इसमें मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) जज नहीं होंगे। मनोज ने फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) में अभद्र संवाद लिख जिस तरह आराध्य श्रीराम (Shri Ram) और हनुमान जी (Hanuman Ji) का घोर अपमान किया,उसकी सज़ा उन्हें मिलनी शुरू हो गयी है।

पिछले कुछ समय से मनोज कुछ न्यूज़ और मनोरंजन चैनल्स के इतने चहेते बन गए थे कि हर जगह पहुंचे होते थे। इंडियन आइडल (Indian Idol), सुपर स्टार सिंगर (Superstar Singer) और कपिल शर्मा (The Kapil Sharma Show) जैसे शो में तो मनोज जमकर खूब प्रवचन करते थे। अपनी लच्छेदार बातों से मनोज इस तरह के सभी प्लेटफॉर्म पर खुद को ऐसे प्रस्तुत करते, मानो सबसे बड़े विदद्वान और ज्ञाता वही हैं। जबकि मनोज ने इंडियन आइडल (Indian Idol) सहित कुछ और मंच पर तब भी फिल्म संसार की कई गलत बातें तक बोलकर लोगों को भ्रमित किया।

‘इंडियाज़ गॉट टेलेंट’(India’s Got Talent) का 9वां सीजन जब कलर्स (Colors) से शिफ्ट होकर पिछली बार सोनी (Sony) पर पहुंचा तो मनोज को इसका चौथा जज बना दिया था। लेकिन सोनी (Sony) ने इस बार मनोज की छुट्टी कर दी है। उधर केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार ने भी मनोज को अपनी भावी योजनाओं की प्रमुख समितियों से हटाना शुरू कर दिया है।

‘इंडियाज़ गॉट टेलेंट’(India’s Got Talent) के दसवें सीजन में पिछली बार के तीनों अन्य जज शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), किरण खेर (Kirron Kher) और बादशाह (Badshah) इस बार भी रहेंगे। ज़ाहिर है चैनल यदि इस बार मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) को जज के रूप में ले लेता तो उसके लिए मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ता।

 

Related Articles

Back to top button