जादूगर शंकर ने जीता पूरे शिमला का दिल, सीएम सुक्खू, राज्यपाल शिवप्रताप, मंत्री शांडिल और सांसद प्रतिभा सिंह ने भी देखा सम्राट का जादू

दिल्ली, कृतार्थ सरदाना। देश के नंबर वन जादूगर सम्राट शंकर (Jadugar Samrat Shankar) ने अपने 18 दिन के जादुई शो (Magic Show) के बाद शिमला (Shimla) से बिदाई ली तो वहां के अनेक लोगों की आंखें नम हो गईं। शिमला के प्रसिद्द गेयटी थिएटर (Gaiety Theatre) में पूरे एक पखवाड़े उत्सव और हर्षोल्लास का  माहौल था। सम्राट शंकर के हैरतअंगेज और दिलचस्प शो ने यहां ऐसी धूम मचाई  कि उनके सभी शो हाउस फुल गए। कई बार ऐसा भी हुआ कि हाउस फुल होने के कारण अनेक दर्शकों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा।

बड़ी बात यह भी रही कि सम्राट शंकर के शो को आम जन से लेकर बेहद खास लोगों ने देखा। यहां तक हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला (Shiv Pratap Shukla) और प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने भी सम्राट शंकर का शो देखा।

मुख्यमंत्री सुक्खू 18 जून को जादुई शो देखने के लिए गेयटी थिएटर पहुंचे तो सम्राट शंकर की अनोखी प्रतिभा देख अभिभूत हो गए। सीएम सुक्खू ने वहां कहा, “सम्राट शंकर पिछले करीब 50 बरसों से जिस तरह अपनी जादुई कला से देश विदेश में सभी को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं। वह निश्चय ही सराहनीय है। शिमला से भी उनका पुराना रिश्ता है। वह यहां सातवीं बार शो कर रहे हैं। शंकर जी अपने इस  हुनर से जहां प्राचीन जादुई कला को जीवित रखे हुए हैं, वहां अपने शो को उन्होंने ऐसा बनाया हैं जिसे पूरा परिवार एक साथ देख सकता है।” शो में उस दिन मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान और महाधिवक्ता अनूप रतन भी मौजूद रहे।

इससे पहले राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला (Shiv Pratap Shukla) ने जादूगर शंकर को राज भवन बुलाकर उनका अभिनंदन किया। उधर हिमाचल प्रदेश की मंडी क्षेत्र से लोकसभा सांसद प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh MP) ने भी गेयटी थियेटर में आकर जादुई शो देखा तो उन्होंने भी जादूगर शंकर की काफी प्रशंसा की।

शो का शुभारंभ 5 जून को हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ-परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम और रोज़गार मंत्री कर्नल डॉ धनीराम शांडिल (Dhani Ram Shandil) ने किया।

समारोह के पहले दिन केबीसी (KBC) में अपने ज्ञान और बातों से धूम मचा देने वाले होनहार बालक अरुणोदय शर्मा (Arunoday Sharma) ने भी परिवार सहित सम्राट शंकर का शो देखा। यह वही अरुणोदय है जिसने केबीसी में साढ़े 12 लाख रुपए जीतने के साथ होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को भी अपनी बातों और हाजिर जवाबी से निरुत्तर कर दिया था।

लड़की को हवा में उड़ाना, 6 फुट लंबे व्यक्ति को बौना बनाना, एक छोटे से कागज के टुकड़े से नोटों की बरसात करना, एक घड़े में कभी ना खत्म होने वाला वाटर ऑफ इंडिया और उनका सर्वाधिक लोकप्रिय आयटम इंद्रजाल आदि ने पूरे शिमला का दिल जीत लिया।

बता दें जादूगर देश विदेश में अब तक 30 हजार  शो कर चुके हैं। वह अपने जादुई शो से सामाजिक संदेश तो देते ही हैं। समाज सेवा में भी सदा अग्रणी रहे हैं। इस बार भी उन्होंने शो से प्राप्त आय में से 40 हजार रुपए का चैक सीएम रिलीफ फंड में दिया। यूं वह अब तक एक करोड़ रुपए से अधिक राशि विभिन्न राहत कोष को प्रदान कर चुके हैं।

Related Articles

Back to top button