ठंडी हवाओं से कांपा मध्य प्रदेश, एक्टिव हुआ नया सिस्टम

भोपाल । बारिश और घने कोहरे के साथ अब मध्यप्रदेश सर्द हवाओं से कांपने लगा है। प्रदेश के कई शहरों में कोल्ड वेव चल रही है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को ग्वालियर, छतरपुर और दतिया में कोल्ड-डे रहेगा। भोपाल, इंदौर-जबलपुर भी ठंडे रहेंगे। 28 जनवरी से प्रदेश में बारिश का नया सिस्टम एक्टिव हो गया है । इससे फरवरी के पहले सप्ताह तक बारिश का दौर जारी रह सकता है।

बारिश का वर्तमान दौर थमने के बाद प्रदेश में ग्वालियर सबसे ठंडा रहा है। यहां दिन और रात दोनों तापमान में ही गिरावट आई है। वहीं, बारिश का असर भी है। शुक्रवार को भी ग्वालियर में कोल्ड-डे रहा। शनिवार को भी मौसम ऐसा ही रहेगा। यहां 14 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं चलेंगी। छतरपुर और दतिया में भी शीतल दिन यानि कोल्ड-डे रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, भोपाल, चंबल और ग्वालियर संभाग के जिलों में शनिवार को कोहरे का असर रहेगा। भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, गुना, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर और भिंड में कहीं-कहीं कोहरा छाया रहेगा।

पिछले एक सप्ताह से आधे प्रदेश में बारिश का दौर चल रहा है। खासकर भोपाल, विदिशा, नर्मदापुरम, रायसेन, भिंड, ग्वालियर, सीहोर, देवास, अशोकनगर, दतिया, हरदा, शिवपुरी, खंडवा, खरगोन, राजगढ़, बुरहानपुर, गुना, छतरपुर, सागर, टीकमगढ़, रीवा, पन्ना, कटनी, दमोह, सीधी, सतना, जबलपुर, निवाड़ी भींग गए हैं। शुक्रवार को मौसम सामान्य रहा। बादल जरूर छाए रहे और सर्द हवाएं चलती रही।

मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान/अफगानिस्तान क्षेत्र में निम्न-मध्य क्षोभमंडलीय स्तर पर चक्रवातीय परिसंचरण के रूप में सक्रिय है, जबकि प्रेरित चक्रवातीय परिसंचरण पंजाब के ऊपर और पंजाब, पूर्वी राजस्थान और मध्यप्रदेश से होते हुए विदर्भ तक ट्रफ लाइन गुजर रही है। इसके चलते 28 जनवरी यानी कि आज से अगले पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना बनी है।

Related Articles

Back to top button