उत्तर कोरिया ने अमेरिका पर लगाया छद्म युद्ध बढ़ाने का आरोप
नई दिल्ली । यूक्रेन को टैंकों की मदद की वाशिंगटन के फैसले की आलोचना करते हुए उत्तर कोरिया ने दावा किया है कि रूस को नष्ट करने की मंशा से अमेरिका छद्म युद्ध को बढ़ा रहा है।
शुक्रवार देर रात जारी बयान में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग ने यूक्रेन संकट के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराते हुए उसपर टैंक भेजकर रेड लाइन पार करने का आरोप लगाया है।
गौरतलब है कि इस सप्ताह की शुरुआत में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मॉस्को से लड़ने के लिए कीव को शक्तिशाली टैंक 31 एम1 अबराम देने का वायदा किया है। इसे लेकर उत्तर कोरिया की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है।