मुख्यमंत्री शिवराज ने स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय को किया नमन
भोपाल । पंजाब केसरी के नाम से प्रसिद्ध, स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारी लाला लाजपत राय की आज शनिवार को जयंती है। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें स्मरण कर नमन किया है।
मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट कर अपने संदेश में लिखा ‘देशभक्ति का निर्माण न्याय और सत्य की दृढ़ चट्टान पर ही किया जा सकता है- लाला लाजपत राय। प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी,पंजाब केसरी लाला लाजपत राय जी की जयंती पर प्रणाम करता हूँ