Loksabha Elections 2024: अमित शाह ने किया ऐलान, भाजपा को लोकसभा चुनाव में मिलेंगी इतनी सीटें
देश के गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने विश्वास व्यक्त किया है कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीट जीतेगा। उन्होंने कहा कि अकेले भाजपा की ही 370 से अधिक सीट आएंगी।
निजी टीवी चैनल पर अमित शाह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के जरिए गरीबों के उत्थान के लिए अनेक कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था ने नई ऊंचाइयां छुई हैं और देश विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।
भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ने इस बात पर बल दिया कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के दौरान देश विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। देश में शांति और स्थिरता लाने के लिए सरकार के विभिन्न प्रयासों का जिक्र करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर राज्यों और नक्सल ग्रस्त्र क्षेत्रों में हिंसक घटनाओं में लगभग 75 प्रतिशत कमी आई है।