एलजी ने दिल्लीवासियों एक और कार पार्किंग का दिया तोहफा

नई दिल्ली । दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) विनय कुमार सक्सेना ने दिल्लीवासियों को एक और कार पार्किंग का तोहफा दिया है। मंगलवार को एलजी ने दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन बस्ती इलाके में बने मल्टी लेवल पजल पार्किंग का उद्घाटन किया। इस दौरान दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर सहित कई अधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

इस मल्टी लेवल पजल कार पार्किंग को लाला लाजपत राय मार्ग निजामुद्दीन बस्ती में लोधी फ्लाईओवर के पास बनाया गया है। इस पजल पार्किंग के निर्माण पर 15.76 करोड़ रुपए की लागत आई है, जो 1378.75 स्क्वायर मीटर एरिया में बनाई गई है। इस पजल पार्किंग में कुल 86 कार पार्क की जा सकेगी। यह 6 फ्लोर की पार्किंग है और इसमें 1.5 लाख लीटर का वाटर टैंक बनाया गया है। साथ ही इसमें आग की स्थिति से निपटने के लिए पंप भी लगाए गए हैं। इस पार्किंग में कार को पार्क करने में टाइम की बचत होगी। इस में महज 150 सेकंड में कार पार्क की जा सकेगी।

इस दौरान एलजी ने पार्किंग में लोगों से साफ सफाई रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि हजरत निजामुद्दीन दिल्ली के सबसे भीड़-भाड़ वाले इलाकों में से एक है। यहां पार्किंग बनने से जाम की समस्या का समाधान मिलेगा। दिल्ली नगर निगम ने अगले 2 महीने में 5000 कार पार्किंग बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिनका काम अलग अलग स्टेज पर चल रहा है। आज हमने हजरत निजामुद्दीन मल्टी लेवल पार्किंग का उद्घाटन किया है। इससे क्षेत्र के लोगों को पार्किंग की समस्या से निजात मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि एलजी ने कुछ समय पहले ही पश्चिमी दिल्ली के सुभाष नगर इलाके में मल्टी लेवल पार्किंग और कम्युनिटी सेंटर का उद्घाटन किया था। इस यूनिक प्रोजेक्ट का उद्घाटन 28 अगस्त 2011 में हुआ था। इसमें चार मंजिला सामुदायिक भवन के दो फ्लोर एसी वाले बनने हैं। जबकि, तीन मंजिल भूमिगत पार्किंग में से एक फ्लोर पर तकरीबन 250 गाड़ियां पार्क करने की व्यवस्था है और इसके निर्माण पर तब लगभग 27 करोड़ का खर्च होने का अनुमान था। इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में 18 महीने का समय तय किया गया था।

Others Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button