देश के प्रति प्यार एवं अनुराग का दिवस है 14 फरवरी : डा. बत्रा

हरिद्वार । एसएमजेएन पीजी कॉलेज में आज वर्ष 2019 में पुलवामा हमले में कायर आतंकवाद के शिकार हुए सेना के अमर शहीदों को नमन किया गया। पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को शौर्य दीवार पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए गये।

इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील बत्रा ने कहा कि यह दिन देश के शहीदों द्वारा अपनी मातृभूमि को सर्वोच्च त्याग अर्पित कर मातृभूमि पर शीश अर्पित करने का था। वास्तव में आजाद भारत के इतिहास में यह दिवस त्याग एवं बलिदान के रूप में जाना जाएगा। देश के शहीदों ने अपना सर्वोच्च बलिदान न्यौछावर कर देश के प्रति अपने प्यार एवं अनुराग को प्रदर्शित किया।

देश के शहीदों ने सर्वोच्च बलिदान कर मातृभूमि के प्रति अपने प्रेम को अभिव्यक्त किया। उन्होंने वास्तव में वेलेंटाइन डे की परिभाषा को बदलकर देश के प्रति अनुराग व्यक्त करने का दिवस बना दिया। छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ संजय माहेश्वरी ने शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि देश का प्रत्येक नागरिक शहीदों एवं उनके परिवारों का हमेशा कृतज्ञ रहेगा। इस अवसर पर राजनीति शास्त्र विभागाध्यक्ष विनय थपलियाल ने इस दुखद घटना के पहलुओं से युवाओं को अवगत कराया।

अनन्या भटनागर द्वारा संगीत के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की। कालेज के विशाल, अर्शिका, द्वारा भी अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए।

इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं द्वारा शौर्य दीवार पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा उनके लिए 2 मिनट का मौन भी धारण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Related Articles

Back to top button