डीएम ने भरत गौशाला व कण्वाश्रम का किया निरीक्षण

बिजनौर: जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने परियोजना निदेशक को निर्देश दिए कि ग्राम मुजफ्फरपुर केशव में कब्जा मुक्त की गई भूमि पर खड़ी गन्ने की फसल को नीलाम कराएं और पूरी भूमि पर पशुओं के लिए चारा एवं भूमि के किनारे पर वृक्षारोपण कराएं। उन्होंने वहां निर्माणाधीन होने वाली भरत गोशाला का निरीक्षण करते हुए अवर अभियन्ता को निर्देश दिए कि गोशाला का निर्माण पूरी गुणवत्ता और मानक के अनुरूप 15 दिन के भीतर पूर्ण करना सुनिश्चित कराएं तथा कब्जामुक्त कराई गई भूमि की फेंसिंग भी कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने चारागाह के सामने पाए जाने वाले तालाब के सुन्दरीकरण कराने तथा उसमें नियमित रूप से पानी की उपलब्धता बनाए रखने के भी निर्देश दिए।

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा आज अपरान्ह 11ः00 बजे ग्राम मुजफ्फरपुर केशव में कब्जा मुक्त की गई भूमि पर निर्माणाधीन भरत गौशाला तथा कण्व आश्रम का निरीक्षण करते हुए निर्देश दे रहे थे।

उन्होंने बताया कि गौशाला का निर्माण इसलिए कराया जा रहा है क्योंकि किसानों का जानवरों की वजह से काफी नुकसान होता है। गौशाला बन जाने से क्षेत्र के किसानों को राहत मिलेगी और फसल भी सुरक्षित रहेगी। उन्होंने प्रतिबद्वता व्यक्त करते हुए कहा कि सार्वजनिक भूमि पर किसी भी तरह का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जे का कोई प्रकरण प्रकाश में आता है तो तत्काल उसे कब्जामुक्त कराते हुए उस पर खड़ी हुई फसल को नीलाम कराया जाएगा और दोषी के विरूद्व कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी।

जिलाधिकारी ने कण्व आश्रम के निरीक्षण के दौरान अवर अभियंता को निर्देश दिए कि आश्रम स्थल पर बने शेड को सुंदर और मजबूत बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सचेत करते हुए कहा कि यदि उनके आगामी भ्रमण के दौरान यदि शेड मानक के अनुरूप बना नहीं पाया जाता है तो कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने आश्रम पर स्थल पर बने तालाब के किनारों तथा मालन नदी के दोनों किनारों पर बांस के पेड़ रोपित करने के निर्देश दिए और तालाब का सौंदर्यकरण के लिए भी उन्होंने अवर अभियंता को निर्देशित किया।

उन्होंने कण्व आश्रम पर निर्मित होने वाले कण्व गौ आश्रय स्थल के निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक डीआरडीए को निर्देशित किया कि गौश्रय स्थल का कार्य सभी आवश्यक मानकों के साथ शीघ्र कराएं और गोवंश के लिए यही उपलब्ध भूमि पर चारे की व्यवस्था कराना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने तालाब के पास खाली पड़ी भूमि पर क्रिकेट खेल रहे बच्चों के साथ बेटिंग की |

Related Articles

Back to top button