Lava Blaze 5G: देश का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन अब हुआ और भी शक्तिशाली, आज से हुआ उपलब्ध

नई दिल्ली, पुनर्वास न्यूज़ डेस्क। भारतीय कंपनी Lava ने कुछ समय पहले ही देश के सबसे सस्ते स्मार्टफोन के रूप में Lava Blaze 5G लांच किया था। अब कंपनी ने इसी फोन का एक और मॉडल बाज़ार में पेश कर दिया है। लावा ने फोन के नए मॉडल में रैम को बढ़ा दिया है।

नए मॉडल में क्या है ?

लावा ने नए मॉडल में 6 जीबी की रैम दी है। इसके साथ कंपनी ने 3 जीबी की वर्चुअल रैम भी दी है। इससे यूजर्स को फोन में कुल 9 जीबी की रैम मिल सकेगी। फोन में इंटरनल स्टोरेज पहले की तरह ही 128 जीबी मिलेगी।   इसके अलावा फोन में बाकी सब फीचर्स पिछले मॉडल की तरह ही मिलेंगे।

Lava Blaze 5G की कीमत और उपलब्धता

लावा ब्लेज़ 5जी का नया 6 GB रैम मॉडल आज 15 फरवरी से उपलब्ध होने जा रहा है। कंपनी फोन को पहले दिन 11,499 रुपये की विशेष कीमत में बेचेगी। इसके बाद फोन 11,999 रुपये की कीमत में बिकेगा। यह फोन अमेज़न के साथ लावा की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।

Lava Blaze 5G के फीचर्स

 

1 डिस्प्ले- दोनों ही मॉडल में 6.5 इंच की स्क्रीन से HD+ IPS डिस्प्ले मिलेगा। फोन में 90Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है।

2 कैमरा- लावा के इन दोनों फोन में 50 MP का ट्रिपल AI कैमरा सेटअप फ्लैश के साथ दिया गया है। फोन में वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 2K फॉर्मेट उपलब्ध है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

3 प्रोसेसर- कंपनी ने दोनों फोन को MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ पेश किया है।

4 रैम और मेमोरी- अब इस फोन के 6 GB रैम और 4 GB के रैम वाले दो मॉडल हो गए हैं। दोनों ही फोन में 3 GB की वर्चुअल रैम मिलेगी। इसके साथ ही दोनों ही फोन में 128 GB की इंटरनल स्टोरेज रहेगी। फोन में 1 TB तक की एक्सटर्नल मेमोरी का भी विकल्प मिलेगा।

5 बैटरी- दोनों फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है। फोन में टाइप सी चार्जिंग भी दी गई है। कंपनी के अनुसार फोन 2 घंटे 50 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा।

6 नेटवर्क- यह फोन 5G नेटवर्क के साथ 4G नेटवर्क पर भी काम करेगा। कंपनी के अनुसार यह फोन 5G के सभी भारतीय बैंड्स पर चलेगा।

7 ओएस- यह फोन Android 12 के साथ लांच हुआ है।

8 अन्य फीचर्स- इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, 3.5 mm जैक जैसे सभी फीचर्स मौजूद हैं।

9 रंग- लावा ब्लेज़ 5G ग्लास ग्रीन और ग्लास ब्लू जैसे 2 रंगों में आया है।

Related Articles

Back to top button