10 लाख रुपये से कम प्राइस वाली पांच कारें

ऑल्टो के10 वर्जन को नए डिजाइन और शानदार फीचर्स के साथ पेश किया गया है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 3.99-5.95 लाख रुपए है. सीएनजी पर ये कार 33.85 km/kg का शानदार माइलेज देती है.

Tata Tiago: अगली कार टाटा टियागो है जो पेट्रोल और सीएनजी वर्जन में आती है. यह कार 26.49 km/kg का माइलेज दे सकती है. इसका एक्स-शोरूम प्राइस 5.45-7.9 लाख रुपए है. कंपनी ने इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी पेश किया है जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपए है.

Citroen C3: फ्रैंच ऑटो कंपनी 10 लाख रुपए के सेगमेंट में C3 मॉडल ऑफर करती है. यह इंडिया में कंपनी का दूसरी कार है. दिखने में तो ये एक SUV जैसी है लेकिन इसकी कीमत छोटी कार के जितनी है. इस जबरदस्त कार को आप 5.98-8.25 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं.

Renault Triber: अगर आप 10 लाख रुपए में एक 7 सीटर कार खरीदना चाहते हैं तो रेनो ट्राइबर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. खास बात ये है कि इंडिया में यह 10 लाख रुपए से सस्ती इकलौती MPV है जिसमें 7 लोग बैठ सकते हैं. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6-8.63 लाख रुपए है.

Mahindra Thar: 10 लाख रुपए की कीमत में आप एक नई ऑफ-रोड एसयूवी भी खरीद सकते हैं. महिंद्रा ने 9.99 लाख रुपए की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर थार को लॉन्च किया है. यह एक 4 सीटर एसयूवी है जो ऑफ राइडिंग एक्सपीरिएंस देती है.

Related Articles

Back to top button