टीम इंडिया का होटल, साथियों के साथ नहीं रह रहे कोहली
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज खेला जा रहा है। टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होना है। इन सब के बीच एक बड़ी खबर आई है। दरअसल, शादी के सीजन और जी20 समिट की वजह से दिल्ली के ज्यादातर फाइव स्टार होटल बुक हो चुके हैं। इस कारण टीम इंडिया के खिलाड़ियों को भी नुकसान हुआ है। दरअसल, दिल्ली में आने के बाद टीम इंडिया ज्यादातर ताज पैलेस या फिर आईटीसी मौर्या में ठहरती थी। लेकिन इस बार टीम इंडिया के खिलाड़ियों को कड़कड़डूमा के होटल लीला में रुकना पड़ा है।
विराट कोहली अपने साथी खिलाड़ियों के साथ नहीं रह रहे हैं। दरअसल विराट कोहली का परिवार दिल्ली में ही रहता है। ऐसे में वह अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताना चाहते हैं। जिसके कारण वह अपने गुरुग्राम वाले घर में रह रहे हैं। विराट कोहली का होम ग्राउंड भी अरुण जेटली स्टेडियम है। कोहली ने यहां तीन टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमें 467 रन बनाए हैं। इसमें दोहरा शतक भी शामिल है। कोहली एक बार फिर से दिल्ली में टेस्ट को यादगार बनाना चाहेंगे। दिल्ली में कोहली का रन औसत 77.8 दिन का है। भारत की बात करें तो यहां 2017 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच हुआ था जो कि ड्रॉ पर खत्म हुआ था। केएल राहुल का लंबे समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाना चिंता का विषय बना हुआ है लेकिन भारत फिर भी शुक्रवार से यहां शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में आस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रबल दावेदार के रूप में शुरूआत करेगा और कोशिश करेगा कि फिर से तीन दिन में नतीजा हासिल कर सके। यह मैच भारतीय क्रिकेट के कम सुर्खियों में रहने वाले बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के करियर का 100वां टेस्ट होगा, जहां तक पहुंचने में उन्हें 13 साल लगे।