सेना में अग्निवीरों के लिए पहला ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम

नई दिल्ली । अग्निपथ योजना के तहत सेना में अग्निवीरों की चयन प्रक्रिया में किए गए बदलाव के बाद पहला ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) 17 अप्रैल को होगा। यह लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को ही फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं, जिसकी आखिरी तारीख 15 मार्च रखी गई है। इस परीक्षा के माध्यम से भर्ती किये गए अग्निवीर जनरल ड्यूटी, टेक्निकल क्लर्क, स्टोर कीपर, ट्रेड्समैन के पद पर रखे जाएंगे।

शारीरिक और मेडिकल टेस्ट के लिए पहले बैच की भर्ती रैलियों में उमड़ी भीड़ को कम करने और प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए चयन प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। अब भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किये जाने से केवल प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार ही शारीरिक और चिकित्सा परीक्षा देंगे। उम्मीदवारों को अब पहले एक ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन (सीईई) में शामिल होना होगा, उसके बाद फिजिकल फिटनेस और मेडिकल टेस्ट होंगे। इससे पहले, अग्निवीरों के लिए भर्ती प्रक्रिया शारीरिक फिटनेस परीक्षण से शुरू होती थी और इसके बाद योग्य उम्मीदवारों को सामान्य प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लेना होता था।

पहला सीईई 17 अप्रैल को होगा, जिसमें सफल उम्मीदवारों को ही फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा। भर्ती किये गए अग्निवीर जनरल ड्यूटी, टेक्निकल क्लर्क, स्टोर कीपर, ट्रेड्समैन के पद पर रखे जाएंगे। अग्निवीर (जनरल ड्यूटी) (ऑल आर्म्स) के लिए कक्षा 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

इसी तरह अग्निवीर (टेक्निकल) (ऑल आर्म्स) के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अग्निवीर क्लर्क (स्टोर कीपर) पदों के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत नंबरों के साथ 12वीं पास अप्लाई कर सकते हैं। अग्निवीर ट्रेड्समैन पदों के लिए 8वीं-10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा में पहले वर्ष मिली छूट इस वर्ष लागू नहीं होगी, यानी साढ़े 17 साल से 21 साल की उम्र के उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।

नई प्रक्रिया के तहत 2023-24 के अगले बैच के लिए लगभग 40 हजार अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी। पहला ऑनलाइन सीईई 17 अप्रैल को देशभर के करीब 200 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। इससे स्क्रीनिंग प्रक्रिया को आसान बनाने और इसमें शामिल लॉजिस्टिक्स में भी मदद मिलेगी। इसके लिए ‘ट्रांसफॉर्मेशनल चेंजेज इन रिक्रूटमेंट इन इंडियन आर्मी’ शीर्षक से प्रकाशित विज्ञापनों में भर्ती प्रक्रिया के लिए तीन चरणों वाली नई कार्यप्रणाली की सूची दी गई है।

Related Articles

Back to top button