Delhi Liquor Scam: ED के छठे समन पर भी केजरीवाल पेश नहीं हुए

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को आबकारी नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय के छठे समन की अनदेखी की। आम आदमी पार्टी ने प्रवर्तन निदेशालय के समन को गैरकानूनी बताया है। इसका कहना है कि ईडी के समन की वैधता का मामला अब अदालत में है। एजेंसी को समन भेजने के बजाय अदालत के फैसले का इंतजार करना चाहिए।

इस बीच भाजपा ने प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश नहीं होने के लिए केजरीवाल की कड़ी आलोचना की। पार्टी प्रवक्‍ता शहजाद पूनेवाला ने नई दिल्‍ली में मीडिया को बताया कि अदालत ने ईडी के समन को उचित कहा है, लेकिन फिर भी आम आदमी पार्टी इन समन को गैर कानूनी बता रही है। उन्‍होंने कहा कि अगर मुख्‍यमंत्री केजरीवाल के पास छुपाने के लिए कुछ नहीं है, तो उन्‍हें एजेंसी के समक्ष अवश्‍य पेश होना चाहिए।

दिल्‍ली भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष वीरेन्‍द्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल इन समन को गैर कानूनी बता रहे हैं, जो न्‍यायालय की अवमानना है। उन्‍होंने कहा कि जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं। केजरीवाल को बहुत जल्‍द शहर में शराब घोटाले से संबंधित सच्‍चाई का खुलासा करना होगा।

Related Articles

Back to top button