KBC 15: केबीसी का नया सीजन 14 अगस्त से, सोनी चैनल इस बार कर रहा है कई नए बदलाव

  • प्रदीप सरदाना

 वरिष्ठ पत्रकार एवं फिल्म समीक्षक

‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) का नया सीजन 14 अगस्त से सोनी चैनल (Sony Tv) पर शुरू होने जा रहा है। केबीसी (KBC) के प्रसारण का यह जहां 23 वां वर्ष है, वहाँ इस बार यह इसका 15 वां सीजन होगा। जिसका प्रसारण सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे होगा। इस सीजन को होस्ट करते हुए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के नए जोश, नए उत्साह और नए अंदाज़ को देखा जा सकेगा। साथ ही चैनल इस बार इसमें कई नए बदलाव भी करने जा रहा है।

केबीसी (KBC) का पहला सीजन 3 जुलाई 2000 को शुरू हुआ था। अब तक के 15 सीजन में से सिर्फ सीजन तीन को छोड़कर सभी सीजन अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) होस्ट करते आ रहे हैं। सीजन 3 को शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने होस्ट किया था। लेकिन वह सीजन दर्शकों को पसंद नहीं आया। इसलिए सीजन 4 से इसे फिर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को होस्ट करने का जिम्मा दे दिया गया।

देखा जाए तो केबीसी की सफलता और लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण अमिताभ बच्चन ही हैं। प्रतिभागी चाहे मोटी राशि जीतने के लिए इसमें हिस्सा लेते हैं। दर्शक भी अपना ज्ञान बढ़ाने और प्रतिभागियों की कहानी देखने के लिए भी इससे जुडते हैं। लेकिन प्रतिभागियों की ज्यादा दिलचस्पी अमिताभ बच्चन से मिलने, उनसे बात करने और उनके सामने हॉट सीट पर बैठ, उन खूबसूरत लम्हों को सँजोने की होती है। उधर दर्शक भी अमिताभ बच्चन की बातों को सुनने, उनके अंदाज़ को देखने के लिए बेताब रहते हैं।

इसलिए सीजन 15 मेँ भी अमिताभ बच्चन का निराला अंदाज़ दिखेगा।  इसकी शुरुआत को लेकर जारी हुआ प्रोमो भी धमाकेदार है। जिसमें अमिताभ बच्चन भागते हुए केबीसी के मंच पर पहुँचते है। दर्शक उन्हें देख झूम उठते हैं। तभी केबीसी की शुरुआत की तिथि की विधिवत घोषणा होती है। अमिताभ जबर्दस्त जोश के साथ केबीसी के लिए कहते हैं- ज्ञानदार,धनदार,शानदार। साथ ही वह यह भी कहते हैं- 5 जी की स्पीड से अपग्रेड हो कर के,नए अप्रोच के साथ इस नए दौर मेँ आप सभी का बहुत बहुत स्वागत है।

सोनी चैनल के सूत्रों के अनुसार- इस 15 वें सीजन मेँ कुछ बदलाव होने जा रहे हैं। जिसमें नयी तकनीक के रंग ढंग तो दिखेंगे ही। अमिताभ बच्चन का नया अंदाज़ भी दिखेगा। शो के फॉर्मेट मेँ भी कुछ नए रंग आएंगे। हालांकि चैनल ने इस बात का खुलासा नहीं किया है लेकिन इसकी पुरस्कार राशि और उसके चक्र मेँ भी कुछ बदलाव करने की तैयारी है।

 

Related Articles

Back to top button