जम्मू बनेगा स्मार्ट सिटी, अगस्त से सड़कों पर दौड़ेगी टाटा की इलेक्ट्रिक बस

जम्मू कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू को अगस्त महीने में स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत 100 इलेक्ट्रिक बसों का बेड़ा मिलेगा। इन बसों की आपूर्ति टाटा लिमिटेड की ओर से की जाएगी।
जम्मू में इन बसों का परिचालन कार्बन उत्सर्जन में काफी कमी लाएगा और स्वच्छ पर्यावरण के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देगा। एक सौ इलेक्ट्रिक बसों में से 9 मीटर की 75 बसे जम्मू शहर में चलाई जाएंगी और 12 मीटर की पच्चीस बसों को जम्मू जिले के बाहरी क्षेत्रों में चलाया जाएगा।
पर्यावरण के अनुकूल इन बसों के परिचालन का परीक्षण सफल रहने के बाद अगस्त में इन्हें शुरू किया जाएगा। ये ई-बसें आरामदेह और सस्ती सार्वजनिक परिवहन सेवा प्रदान करेंगी।
इन बसों में अपनी तरह की विशिष्ट सुरक्षा संबंधी सुविधाएं मौजूद हैं। इन्हें पैनिक बटन, लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम, सीसीटीवी और रूकने के लिए अनुरोध करने की प्रणाली से लैस किया गया है।
इसके अतिरिक्त इन बसों में यात्रा के लिए कागजी टिकट के अतिरिक्त किराये के लिए ऑनलाइन मैट्रो , मोबिलिटी कार्ड और डिजिटल भुगतान प्रणाली शुरू की जाएगी। जम्मू के भगवती नगर में इन बसों के लिए पडाव, चार्जिंग स्टेशन और पार्किंग सुविधा की व्यवस्था की गई है।