जस्टिस सूर्यकांत ने जमानत के खिलाफ सुनवाई से खुद को अलग किया
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस सूर्यकांत ने अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की ड्रग्स मामले में हाई कोर्ट से मिली जमानत के खिलाफ याचिका पर सुनवाई से खुद को अलग कर लिया है। मजीठिया की जमानत याचिका उस बेंच के समक्ष लिस्ट होगी जिसके सदस्य जस्टिस सूर्यकांत नहीं होंगे।
जस्टिस सूर्यकांत ने सुनवाई से खुद को अलग करते हुए कहा कि मैंने इस मामले में एसआईटी गठित करने के आदेश दिए थे। इसलिए मामले की जमानत पर सुनवाई नहीं करना चाहता।
दरअसल, शिरोमणि अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को ड्रग्स मामले में नियमित जमानत देने के हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।