शिक्षकों व सफाई कर्मियों को वेतन नहीं देने पर दिल्ली नगर निगम को हाई कोर्ट की फटकार

नई दिल्ली । दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली नगर निगम के शिक्षकों और सफाई कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने पर नगर निगम को फटकार लगाई है। चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता वाली बेंच ने दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर, दिल्ली सरकार के वित्त सचिव और शहरी विकास सचिव को 2 फरवरी को व्यक्तिगत रूप से उपस्थिति होने का निर्देश दिया।

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि 21 दिसंबर 2022 को दिल्ली नगर निगम ने कहा था कि चार हफ्ते के अंदर शिक्षकों और सफाई कर्मचारियों का बकाया वेतन भुगतान कर दिया जाएगा। कोर्ट ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को आश्वासन के बावजूद उन्हें भुगतान नहीं किया जा रहा है।

हाई कोर्ट 2020 में कोरोना के दौरान शिक्षकों और सफाई कर्मचारियों को वेतन और पेंशन नहीं देने के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई कर रहा है।

Related Articles

Back to top button