भर्ती भ्रष्टाचार मामले में जस्टिस गांगुली ने कहा : ये लोग राज्य को खत्म कर देंगे
कोलकाता । पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में कुंतल घोष की गिरफ्तारी का मामला कोर्ट में उठते ही न्यायाधीश अभिजीत गांगुली ने बड़ी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा है कि ये लोग राज्य को खत्म कर देंगे।
जस्टिस गांगुली राजकीय विद्यालयों में भर्ती से जुड़े भ्रष्टाचार के कई मामलों की सुनवाई रहे हैं लेकिन कुंतल का मामला उनकी अदालत में नहीं आया है। सोमवार को नियुक्ति संबंधी एक मामले की सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति गंगोपाध्याय के सामने तृणमूल के युवा नेता कुंतल का जिक्र हुआ। सुनवाई के दौरान प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के वकील ने कोर्ट को बताया कि कुंतल के घर से 186 ओएमआर शीट और एडमिट कार्ड मिले है। उसके बाद जज ने कहा, “जो मैं देख रहा हूं वह हो रहा है, ऐसा लगता है कि ये लोग राज्य को बर्बाद कर देंगे।” कुंतल को ओएमआर शीट और प्रवेश पत्र कैसे मिली? मैं इस बारे में ईडी से पूछूंगा।