भारतीय टीम, इंग्लैंड को रौंदकर खिताब घर लाने से एक कदम दूर
अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप का आयोजन पहली बार किया जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी 19 वर्षीय शेफाली वर्मा के हाथों में है। इतिहास बनाने से भारतीय टीम अब सिर्फ एक कदम दूर है। खिताबी मुकाबले में जीत हासिल कर शेफाली वर्मा के नेतृत्व में टीम इतिहास रच सकती है।
वहीं इंग्लैंड की टीम ने इस टूर्नामेंट में कोई भी मुकाबला नहीं हारा है। इंग्लैंड की टीम ने मजबूती से खेलते हुए स्टइंडीज, आयरलैंड, रवांडा, ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे और पाकिस्तान को मात दी है। सेमीफाइनल मुकाबले में भी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच काफी करीबी जंग देखने को मिली थी। इंग्लैंड ने सिर्फ 3 रन से जीत हासिल की थी।
वहीं भारतीय टीम को एक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। भारत ने न्यूजीलैंड, श्रीलंका, स्कॉटलैंड, अफ्रीका और यूएई के खिलाफ जीत दर्ज की है। भारत ने इस टूर्नामेंट में अब तक अच्छा खेल दिखाया है। कुल मिलाकर भारतीय टीम ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबलों में विजयी रही थी। भारतीय टीम न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल मुकाबले में हरा कर पहली फाइनलिस्ट टीम बनी थी। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने एकतरफा जीत हासिल की थी। वहीं फाइनल मुकाबले में भी भारतीय टीम अपने दमदार प्रदर्शन को जारी रखना चाहेगी।
ऐसा रहा था न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की टीम ने दमदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर जीत हासिल की थी। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम को आठ विकेट से मात दी थी। भारतीय गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के कारण न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 107 रन का स्कोर खड़ा कर सकी थी।
इस समय होगा मुकाबला
जानकारी के मुताबिक इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाला फाइनल मुकाबला पोचेफस्ट्रूम के सेनवेस पार्क में खेला जाएगा। भारतीय समय के मुताबिक ये मुकाबला शाम 5.15 बजे शुरू होगा। इस मुकाबले के लिए टॉस 4.45 बजे होगा। इस फाइनल मुकाबले को देखने के लिए दर्शक स्टार स्पोर्ट्स चैनल देख सकते है, जहां अलग अलग भाषाओं में कमेंट्री सुनने का ऑप्शन भी मिलेगा।