नाटू नाटू ऑस्कर लेकर लौटा तो पूरा देश कहेगा नाटू नाटू
आखिरकार फिल्म आर आर आर के गीत नाटू नाटू (नाचो नाचो) को ऑस्कर अवार्ड के लिए सर्वश्रेष्ठ मूल गीत के लिए नामांकन मिल ही गया। मंगलवार 24 जनवरी को बवर्ली हिल्स,कैलीफोर्निया में ऑस्कर अवार्ड्स 2023 के नांमांकन में जब ‘नाटू नाटू’ के नाम की घोषणा हुई तो एक नया इतिहास रच गया।
इससे पहले ‘नाटू नाटू’ गोल्डन ग्लोब
20 कैटेगरी में ऑस्कर फाइनल नॉमिनेशन अनाउंस किए गए हैं जिनमें अवतार: द वे ऑफ वाटर और द टॉपगन मेवरिक को बेस्ट पिक्चर कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है। वहीं, भारत की ऑल दैट ब्रीद्स, बेस्ट डॉक्यूमेंट्री और द एलिफेंट विस्परर्स बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट के लिए नॉमिनेट हुई हैं।
RRR ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘हमने इतिहास बनाया है। ये बताते हुए हमें गर्व है कि नाटू-नाटू 95वें एकेडमी अवॉर्ड की बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है।’