मध्‍य प्रदेश के हरदा की पटाखा फैक्‍ट्री में हुआ विस्‍फोट, 9 की मौत और 60 से अधिक हुए घायल

मध्‍य प्रदेश के हरदा में एक पटाखा फैक्‍ट्री में विस्‍फोट से भीषण आग लगने से 9 लोगों की मौत हो गई और 60 से अधिक घायल हो गये। मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि 50 से अधिक एम्‍बूलेंस घटनास्‍थल पर भेजी गईं। मंत्री उदय प्रताप सिंह, महानिदेशक-गृह और करीब 400 पुलिस अधिकारी भी घटनास्‍थल पर पहुंच गये हैं।

मुख्‍यमंत्री ने प्रत्‍येक मृतक के निकट परिजन को चार-चार लाख रूपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है और घायलों का मुफ्त इलाज किया जाएगा।

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने शोक-संतप्‍त परिवारों के प्रति गहरी संवदेना व्‍यक्‍त की तथा घायलों के शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की कामना की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी विस्‍फोट में लोगों की मौत पर दुख व्‍यक्‍त किया और घायलों के शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की कामना की। प्रधानमंत्री ने प्रत्‍येक मृतक के निकटतम परिजन को प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रूपये और घायलों को 50-50 हजार रूपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

Related Articles

Back to top button