Election Results 2023: त्रिपुरा, नगालैंड में भाजपा को मिली शानदार जीत, मेघालय में भाजपा के समर्थन से बनेगी सरकार

नई दिल्ली, पुनर्वास न्यूज़ डेस्क।  देश के 3 राज्यों के चुनावों के नतीजे अब पूरी तरह साफ हो गए हैं। त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय तीनों ही राज्यों में भाजपा सरकार बनाने जा रही है.

त्रिपुरा

सबसे पहले बात त्रिपुरा की करते हैं जहां बीजेपी-आईपीएफटी गठबंधन ने 60 सदस्यीय विधानसभा में 33 सीट जीतकर लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी की है. माणिक साहा एक बार फिर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बनेंगे.

यहाँ टिपरा मोथा पार्टी ने 13 सीट प्राप्त कीं। तो वहीं लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन को 14 सीट हासिल हुई. हालांकि तृणमूल कांग्रेस को करारा झटका लगा क्यूंकी उसने 28 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन पार्टी को एक सीट भी नसीब नहीं हुई.

नगालैंड

पूर्वोत्तर के इस राज्य में 60 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी-एनडीपीपी के गठबंधन ने 37 सीट जीतकर बहुमत हासिल किया. नेफ्यू रियो पांचवीं बार नगालैंड के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) ने 25 सीट जीती तो वहीं बीजेपी ने 12 सीटें जीती हैं.

अन्य पार्टी की बात करें तो राज्य में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की रिपब्लिकन पार्टी ने दो सीटों पर जीत दर्ज की. एनसीपी ने 7 सीटें, एनपीपी ने 5 सीटें, चिराग पासवान की एलजेपी (राम विलास) को 2 सीटें, नीतीश कुमार की जेडीयू को एक सीट मिली है. लेकिन कांग्रेस को कोई एक भी सीट नहीं मिली.

मेघालय

मेघालय में भी यूं तो 60 विधानसभा सीट हैं, लेकिन सोहियोंग सीट पर एक उम्मीदवार के निधन के कारण इस सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया. इस कारण यहाँ 59 विधानसभा सीटों पर ही चुनाव हुए। अब इनके नतीजों के परिणाम में यूं तो कोई भी पार्टी बहुमत हासिल नहीं कर पायी। लेकिन सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) 26 सीटों पर जीत दर्ज करके सबसे बड़ी पार्टी जरूर बनी है. यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) ने 11 सीटों पर जीत हासिल कर दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी. बीजेपी को यहाँ 2 सीटों पर जीत मिली है। इसके अलावा कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के खाते में पांच-पांच सीट आई हैं.

 मेघालय में भाजपा देगी समर्थन

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को फोन किया और नई सरकार बनाने के लिए समर्थन मांगा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी की मेघालय इकाई को राज्य में सरकार के गठन में एनपीपी का समर्थन करने की सलाह दी. सरकार बनाने के लिए बीजेपी ने एनपीपी को समर्थन पत्र सौंपा दिया है. अब कोनराड संगमा 3 फरवरी शुक्रवार को राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button