Earthquake: नेपाल से दिल्ली और उत्तराखंड तक हिली धरती

आज दोपहर 2 बजकर 53 मिनट पर आए भूकंप से दिल्ली एनसीआर में तो खलबली मच ही गई। वहीं भूकंप के तेज झटके उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड तक महसूस किए गए। मौसम विभाग के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई है।
भूकंप की इस तीव्रता के चलते घर दफ्तर सभी जगह फर्नीचर से पंखे तक तेजी से हिलने लगे। दहशत से बहुत से लोग अपने भवन से बाहर निकल आए।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक संजय कुमार प्रजापति ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा ”भूकंप पश्चिन नेपाल रीजन में आया, जो हमारे उत्तराखंड के रीजन से सटा हुआ जोन है। यह 6.2 तीव्रता से आया। जब भी बड़े भूकंप आते हैं तो उसके बाद आफ्टर शॉक्स (भूकंप के बाद आने वाले झटके) भी आते हैं। इस भूकंप के बाद इसी क्षेत्र में दो आफ्टर शॉक भी हम रिकॉर्ड कर चुके हैं। ये उसी रीजन में लगभग 10 किलोमीटर के एरिया में आ चुके हैं।”