बीएचयू परीक्षा नियंत्रक कार्यालय पर शोध छात्रों का धरना जारी

वाराणसी । काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के परीक्षा नियंत्रक कार्यालय पर हिन्दी विभाग के शोध छात्रों का धरना बुधवार को भी जारी रहा। धरना में शामिल छात्रों ने रामचरित मानस का पाठ आरम्भ कर कहा कि जब तक पांचों साथियों का निष्कासन वापस नहीं होगा और सभी 73 शोधार्थियों की डीआरसी नहीं होगी, तब तक हमारा धरना चलता रहेगा।
धरने में शामिल छात्रों ने कहा कि जुलाई-2022 से विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में रजिस्टर्ड हैं। अगर उनका प्रवेश कैंसिल कर दिया गया, तो फिर वे कहां जाएंगे? प्रवेश के सात महीने बाद ऐसी किसी रिपोर्ट का आना अन्यायपूर्ण है। फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए। किसी भी तरह का संशोधन या प्रवेश कैंसिल न किया जाए।
उल्लेखनीय है कि शोध प्रवेश परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाकर हिंदी विभाग के कुछ छात्र पिछले सात महीने से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जुलाई, 2022 में हिंदी विभाग द्वारा आयोजित पीएचडी प्रवेश परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगा था। अगस्त तक चले धरने के बाद छात्रों की मांगों पर विचार किया गया।