रिजर्व बैंक क्यूआर कोड आधारित वेंडिंग मशीन करेगा लॉन्च

नई दिल्ली । रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) लोगों के बीच सिक्कों का वितरण आसान बनाने के लिए क्यूआर कोड आधारित वेंडिंग मशीन लॉन्च करेगा। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने द्विमासिक मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीन दिवसीय समीक्षा बैठक के बाद इसकी घोषणा की।
शक्तिकांत दास ने बुधवार को एमपीसी की बैठक में लिए फैसलों की घोषणा करते हुए बताया कि रिजर्व बैंक क्यूआर आधारित वेंडिंग मशीन की पायलट परियोजना की शुरुआत करेगा। ऐसा लोगों के बीच सिक्कों की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए किया जाएगा। आरबीआई इसे शुरुआती चरण में देश के 12 शहरों में करेगा। दास ने कहा कि इन मशीनों का इस्तेमाल एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) के जरिए होगा, जिससे बैंक नोट की जगह सिक्के निकलेंगे।
आरबीआई गवर्नर के मुताबिक यह मशीन एक कैशलेस क्वाइन डिस्पेंशन मशीन है, जिसका इस्तेमान यूपीआई के जरिए कोई भी ग्राहक कर सकता है। इस मशीन का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक के बैंक खाते से राशि काटकर उसके एवज में निकाली गई राशि की भुगतान की जाएगी।