अमेरिका देने जा रहा है भारत को दुनिया का सबसे ताकतवर ड्रोन

भारत के पड़ोसी दुश्मन पाकिस्तान और चीन के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल, अमेरिका भारत को दुनिया का सबसे ताकतवर ड्रोन देने जा रहा है। भारत और अमेरिका के बीच जल्द ही एक पूर्ण रक्षा समझौता हो सकता है। इसके तहत भारत को अमेरिका से 18 सशस्त्र प्रेडेटर ड्रोन एमक्यू 9ए मिलने जा रहा है। अमेरिका के इस ड्रोन को दुनिया का सबसे शक्तिशाली ड्रोन बताया जाता है। भारतीय नौ सेना ने अमेरिका से पहले ही समुंद्र में निगरानी के लिए जनरल एटॉमिक्स द्वारा निर्मत दो सी गॉर्जियन एमक्यूएनवी ड्रोन लिव पर ले रखे हैं।

18 में से तीनों सेनाओं को छह-छह ड्रोन

भारत को मिलने वाले 18 ड्रोन में से तीनों सेनाओं को छह-छह ड्रोन दिए जाएंगे। बता दें कि इस पूरे कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संभालने वाले हैं। पहले ये कार्यक्रम मार्च में होना था। लेकिन इसे अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। इससे पहले नौसेना ने 30 ड्रोन की जरूरत बताई थी, जिसके लिए 3 अरब डॉलर की लागत का अनुमान लगाया गया था। न्योमा एयरबेस से ड्रैगन को पस्त करने की तैयारी

भारत अब पूर्वी लद्दाख में महत्वपूर्ण न्योमा एडवांस लैंडिंग ग्राउंड (एएलजी) के उन्नयन को शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। न्योमा एएलजी को अपग्रेड करने में 230 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके तहत एयर स्ट्रिप को 2.7-किमी बढ़ाया जाएगा और हर तरह के संचालन के लिए तैयार किया जाएगा। न्योमा एएलजी 13,400 फीट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित है और चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) से 50 किलोमीटर से भी कम इसकी दूरी है। इसलिए सीमा सड़क संगठन द्वारा इसे पूरी तरह से अपग्रेड करने में तीन वर्किंग सेशन लगेंगे। परियोजना जिसमें निषिद्ध इलाके में फैलाव क्षेत्र, हैंगर और अन्य संबद्ध बुनियादी ढाँचे भी शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button