CAA अल्पसंख्यकों का करेगा पुनर्वास, नागरिकता संशोधन अधिनियम पर बोले अनुराग ठाकुर
सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) नागरिकता छीनने का नहीं बल्कि नागरिकता प्रदान करने का कानून है। अनुराग ठाकुर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संकल्प से एक और गारंटी को पूरा किया है।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि सीएए की अधिसूचना जारी कर मोदी सरकार ने पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिन्दू, सिख, बुद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदाय के लोगों को भारतीय नागरिकता देने और उनके पुनर्वास का मार्ग प्रशस्त किया है।