बैंक ई-मित्र संचालक पर तेजधार हथियार से हमला
सिरसा । रानियां भगत सिंह चौक के पास स्थित पंजाब नेशनल बैंक ई-मित्र संचालक पर देर सायं अज्ञात लूटेरों ने जानलेवा हमला कर हजारों रुपए की नकदी लूटी।
पंजाब नेशनल बैंक ई-मित्र संचालक ईश मेहता गुररुवार की देर सायं अपनी दुकान में कार्य कर रहा था। दो अज्ञात नकाबपोश युवक आए और आते ही ईश मैहता ई-मित्र संचालक पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। अचानक तेजधार हथियार से हमला होने से ईश मैहता बेहोश होकर गिर पड़ा और युवक जाते-जाते लगभग 50 हजार रुपए की नकदी पर भी हाथ साफ कर फरार हो गए। घटना का पता चलने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौका पर आकर छानबीन शुरु कर दी।
गंभीर रुप से घायल ईश मेहता को सिरसा रैफर कर दिया गया। लूट की वारदात दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। बाजार के बीचों बीच हुई लूट की इस घटना के बाद दुकानदारों में भय का माहौल बना हुआ है। समाचार लिखे जाने तक लूटेरों का पता नहीं चल पाया है। जब इस बारे में थाना प्रभारी धर्मवीर से बात की तो उन्होंने बताया कि सीईए व एक स्थानीय पुलिस की टीमों का गठन किया गया है, आसपास के बाजारों व गलियों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है