देश में समृद्घि और खुशहाली का प्रतीक गौ माता: कृष्णा गहलावत

सोनीपत । पूर्व मंत्री कृष्णा गहलावत ने गुरुवार को गांव मुरथल व जाखौली गौशाला में दो-दो लाख रूपये का दान किया और कहा कि गौ माता का हमारी सभ्यता, संस्कृति तथा परम्पराओं से गहरा और पुराना नाता है। गाय में देवी-देवताओं का वास मानते हैं। इसलिए हमें गौ माता की सेवा करते हैं देश की समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक भी मानते हैं।

पूर्व मंत्री गहलावत ने कहा कि हमारे धार्मिक ग्रंथों में गाय को माता का दर्जा दिया गया है इसलिए इसकी पूजा की जाती है। इनके दूध, दही, घी के बिना संसार में यज्ञ सम्पन्न नहीं होते। गौ में सदैव लक्ष्मी निवास करती है। गौवंश हमारी अर्थव्यवस्था का आधार रहा है। गौधन कृषि प्रधान ग्राम वासियों भारत माता के गांवों की तो जीवन रेखा है। मुरथल गौशाला प्रधान अतर सिंह, संत जिला पार्षद, कृष्णा आंतिल, मनोज, प्रमोद, जखोली गौशाला प्रधान महेंद्र गर्ग, जिला पार्षद विक्रांत जाखौली, जाखौली सरपंच नवीन सरपंच, भेरा बाकीपुर सरपंच जयराम, सुधीर चौहान, नरेंद्र चौहान, राहुल चौहान तथा सजय भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button