गुस्से का जिक्र कर BJP चीफ जेपी नड्डा ने नदिया में किया दावा
जेपी नड्डा ने दावा किया कि मेरी आवाज सुनकर वो (ममता बनर्जी) गुस्सा हो जाती है। एक बैठक में मैंने उनसे कहा था कि इनता गुस्सा न हुआ करिए।” उन्होंने इसके अलावा कहा कि भगवान दीदी को बुद्धि दे कि गुस्सा न करके वो लोगों के लिए काम करें।
‘यहां भ्रष्टाचार होता है’
जेपी नड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार पैसा भेजती है और यहां भ्रष्टाचार होता है। बंगाल में इन्होंने सौभाग्य घोटाला किया। जब घोटाले को लेकर जांच होती है तो सीएम ममता बनर्जी कहने लगती है मोदी सरकार, लेकिन हम बता दें कि मोदी सरकार ईमानदार है।
‘चोरी भी करनी है और सीनाजोरी भी करनी है’
जेपी नड्डा ने कहा कि यहां आवास योजना और शौचालय का पैसा खा लिया गया। मनरेगा में भी यहां भ्रष्टाचार हुआ है। दीदी ने बंगाल की क्या हालत कर रखी है? जब जांच हो तो बोलो भारत सरकार मेरी दुश्मन है। चोरी भी करनी है और सीनाजोरी भी करनी है।