Bangladesh General Elections 2024: बांग्‍लादेश में 7 जनवरी को होगा राष्‍ट्रीय चुनाव, शेख हसीना पर लगी है सभी की निगाहें

बांग्‍लादेश में 7 जनवरी को राष्‍ट्रीय चुनाव होने जा रहा है। इस चुनाव में 11 करोड़ 9 लाख मतदाता 300 सीटों के लिए एक हजार 970 उम्‍मीदवारों के भाग्‍य का फैसला करेंगे।

बांग्‍लादेश निर्वाचन आयोग ने उच्‍च न्‍यायालय के आदेश के बाद बुधवार को सतहत्तर लोगों की उम्‍मीदवारी बहाल कर दी है। अब उम्‍मीदवारों की कुल संख्‍या एक हजार 970 हो गई है।

18 करोड़ की आबादी वाले इस देश में 300 सांसदों और अगली सरकार के लिए चुनाव होगा। गणतांत्रिक पार्टी के उम्‍मीदवारों की भागीदारी से राजनीतिक पार्टियों की कुल संख्‍या अब 28 हो गई है।

सत्तारूढ़ पार्टी अवामी लीग अपने चौथे कार्यकाल के लिए 266 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि शेष सीटों पर यह अपने गठबंधन के साझेदारों को उतार रही है। शेख हसीना की नेतृत्‍व वाली अवामी लीग 2009 से सत्ता में है।

संसद की मुख्‍य विपक्षी पार्टी, जातीय पार्टी – जे. पी. ने इस चुनाव में 265 उम्‍मीदवारों को नामांकित किया है। हालांकि जातीय पार्टी के लगभग 26 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है।

महिला उम्‍मीदवारों की संख्‍या 90 है, जबकि धार्मिक और जातीय अल्पसंख्यकों के उन्‍यासी उम्‍मीदवार चुनाव लड़ रहे है।

Related Articles

Back to top button