बेहद शानदार रहा एप्पल के सीईओ टिम कुक का भारत दौरा, 2 स्टोर खोले, पीएम मोदी से मिले और माधुरी के साथ खाया वड़ा पाव

कृतार्थ सरदाना।  एप्पल (apple) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) टिम कुक (Tim Cook) ने बुधवार 19 अप्रैल को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की।

इस मुलाक़ात के बाद टिम कुक ने प्रधानमंत्री के साथ अपनी तस्वीर ट्वीट करते हुए कहा कि एप्पल भारत के भविष्य पर प्रौद्योगिकी के सकारात्मक प्रभाव डालने की उनकी सोच से सहमत है। कुक ने अपनी ट्वीट में आगे लिखा “गर्मजोशी से भरे स्वागत के लिए प्रधानमंत्री का आभार।… हम देश भर में विस्तार करने और निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

प्रधानमंत्री मोदी ने भी कुक के साथ मुलाकात को खुशनुमा बताते हुए एक ट्वीट में लिखा, “विभिन्न मुद्दों पर आपके साथ विचारों का आदान-प्रदान कर खुशी हुई। भारत में प्रौद्योगिकी के दम पर हो रहे व्यापक बदलावों पर भी चर्चा हुई।”

भारत में एप्पल के सीईओ के तौर पर कुक की पीएम मोदी से यह दूसरी मुलाकात रही। गौरतलब है टिम कुक सात साल बाद भारत आए हैं। इसके पहले वह वर्ष 2016 में अपने भारत दौरे पर आए थे और तब भी प्रधानमंत्री मोदी से मिले थे।

एप्पल के सीईओ के भारत दौरे का मुख्य उदेश्य भारत में कंपनी के अपने 2 स्टोर का उद्घाटन करना रहा। कुक ने 18 अप्रैल को मुंबई के कारोबारी जिले बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) के एक मॉल में कंपनी ने भारत में अपना पहला apple BKC store खोला है। इसके बाद कुक ने 20 अप्रैल को देश की राजधानी दिल्ली के साकेत में में एप्पल का दूसरा स्टोर भी खोल दिया है।

कुक की इस भारत यात्रा को इस लिहाज से अहम माना जा रहा है कि एप्पल अब भारत में अपनी मौजूदगी बढ़ाने की कोशिश में है। दुनिया के दूसरे बड़े स्मार्टफोन बाजार के तौर पर भारत एप्पल के लिए कुछ वही भूमिका निभा सकता है जैसी चीन ने पिछले 15 वर्षों में निभाई है। एप्पल अपनी आपूर्ति गतिविधियों को चीन से बाहर ले जाने की कोशिश में है और भारत की इसमें अहम भूमिका हो सकती है।

माधुरी दीक्षित से भी मिले

भारत में अपने फ़्लैगशिप स्टोर खोलने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने के अलावा कुक ने और भी कई लोगों से मुलाक़ात की। इनमें केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स,आईटी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चन्द्रशेखर के साथ हुई भेंट है।

लेकिन टिम कुक की मुंबई में हुई अभिनेत्री माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) से मुलाक़ात काफी चर्चा में रही। इस मुलाक़ात में बड़ी बात यह रही कि माधुरी और टिम कुक ने साथ में बैठकर मुंबई का मशहूर वड़ा पाव (Vada Pav) खाया। कुक ने जिंदगी में पहली बार वड़ा पाव खाया जिसे खाने के बाद उन्होने इसे स्वादिष्ट बताया।

Related Articles

Back to top button