लोकसभा चुनाव समय से पहले करवाने पर अनुराग ठाकुर ने कह दी ये बड़ी बात

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने स्पष्ट किया है कि सरकार की समय से पहले लोकसभा चुनाव कराने की कोई योजना नहीं है। एक निजी टीवी चैनल के साथ एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों को आम चुनावों के साथ कराने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने चुनाव समय से पहले या देरी से होने की खबरों को मीडिया अनुमान बताकर खारिज कर दिया।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार ने एक राष्ट्र, एक चुनाव पर एक समिति गठित की है और यह समिति इस पर हितधारकों के साथ व्यापक विचार-विमर्श करेगी।