Car Sales August 2023: मारुति सुज़ुकी टॉप पर है कायम, टोयोटा ने लगाई बड़ी छलांग, जानिए टाटा, हुंडई, महिंद्रा और एमजी ने कितनी कितनी गाड़ियां बेची

कृतार्थ सरदाना। वर्ष 2023 का अगस्त महीना ऑटो मोबाइल इंडस्ट्री के लिए बेहतर रहा। कुछ कंपनियों की बिक्री में जहां बड़ा उछाल देखा गया तो कुछ की बिक्री में थोड़ी गिरावट भी देखी गई।     

अगस्त महीने की सेल्स रिपोर्ट पर नज़र डालें तो टोयोटो की गाड़ियों में 53 प्रतिशत की जबरदस्त वृद्धि हुई है। हालांकि अभी भी बिक्री के मामले में मारुति सुजुकी नंबर वन बनी हुई है। महिंद्रा, हुंडई और एमजी इंडिया ने भी बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की है। हालांकि पैसेंजर वाहनों के कारण टाटा मोटर्स की बिक्री में गिरावट दर्ज हुई है।   

मारुति सुज़ुकी 

भारत की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी ने अगस्त के महीने में 1,89,082 गाड़ियाँ बेचकर एक महीने में सर्वाधिक बिक्री का रिकॉर्ड बना दिया है।

इस रिपोर्ट अनुसार अल्टो, एस-प्रेसो जैसी छोटी गाड़ी की बिक्री घटकर 12,209 इकाई रही। मारुति की डिजायर, बलेनो, सेलेरियो, स्विफ्ट और इग्निस जैसी गाड़ियों की 72,451 यूनिट्स बेची गई। 

तो वहीं ब्रेजा, अर्टिगा, फ्रोंक्स, ग्रांड विटारा, जिम्नी और एक्सएल6 जैसी मल्टी यूटिलिटी व्हीकल की 58,746 यूनिट्स खरीदी गई।  

टोयोटा

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अगस्त में 53 फीसदी की बढ़त के साथ 22,910 गाड़ियां बेची। इस कारण यह कंपनी का अभी तक का सर्वाधिक बिक्री रिकॉर्ड बन चुका है। टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर और इनोवा हाईक्रॉस जैसी गाड़ियों के कारण कंपनी ने यह रिकॉर्ड हासिल किया है।

टाटा मोटर्स 

स्वदेशी कंपनी टाटा मोटर्स की बिक्री में थोड़ी गिरावट आई है। अगस्त 2022 के मुकाबले अगस्त 2023 में मामूली रूप से बिक्री घटकर 78,010 यूनिट रही है। बता दें कंपनी ने अगस्त 2022 में 78,843 गाड़ियां बेची थीं। 

टाटा मोटर्स ने बताया कि अगस्त में सालाना आधार पर कंपनी की घरेलू बिक्री में मामूली गिरावट के साथ 76,261 यूनिट रही। हालांकि अगस्त 2022 में यह 76,479 यूनिट रही थी।

कंपनी के घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री 3.5 प्रतिशत घटकर 45,513 यूनिट रही, जो पिछले साल इसी महीने में 47,166 यूनिट रही थी।

लेकिन अच्छी बात यह रही कि टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में बढ़त हासिल की। यह पिछले साल के अगस्त महीने के अनुसार 1.9 प्रतिशत बढ़कर 32,077 यूनिट रही। बता दें कि अगस्त 2022 में टाटा ने 31,492 वाहन बेचे थे।

टाटा मोटर्स ने यह भी बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों सहित यात्री इलेक्ट्रिक वाहन की बिक्री में बढ़त दर्ज हुई है जो 54.9 प्रतिशत बढ़कर 6,236 यूनिट्स पर आ पहुंची है। जबकि पिछले साल के अगस्त महीने में 4,026 वाहन बेचे गए थे। 

हुंडई मोटर

हुंडई मोटर इंडिया की अगस्त में बिक्री सालाना आधार पर 15 प्रतिशत बढ़ी है। इस दौरान कंपनी ने  71,435 गाड़ियां बेची हैं।

महिंद्रा

महिंद्रा ने भी वाहनों की बिक्री में 19 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, जिससे कंपनी ने कुल 70,350 यूनिट्स बेचे हैं। 

एमजी मोटर इंडिया 

एमजी मोटर इंडिया की अगस्त में बिक्री में नौ प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कंपनी ने भारत में कुल 4,185 गाड़ियां बेची।

कंपनी ने एक बयान देकर कहा है कि भारत में आने वाले त्यौहारों के सीजन को देखते हुए एमजी मौजूदा वृद्धि को और बढ़ाने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही कंपनी अपनी मिड साइज एसयूवी कार एस्टर का ‘ब्लैक एडिशन’ को भी भारतीय बाज़ार में उतारने की योजना बना रही है।

 

Related Articles

Back to top button