Agni-Prime Missile: भारत को मिली बड़ी सफलता, बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि प्राइम का किया सफल परीक्षण

दिल्ली। नई पीढ़ी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि प्राइम का रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन- डीआरडीओ ने सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया है। ओडिसा तट के निकट डॉक्टर ए.पी.जे. अब्दुल कलाम द्वीप से बुधवार शाम यह परीक्षण किया गया।

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि मिसाइल के तीन सफल परीक्षणों के बाद रात को पहला प्री-इंडक्शन परीक्षण पूरी तरह सफल रहा। मिसाइल सभी उद्देश्‍य पूरे करने में सफल रही। डीआरडीओ के वरिष्ठ अधिकारियों और सामरिक बल कमान ने सफल उड़ान परीक्षण को देखा। इससे सशस्त्र बलों में इस प्रणाली को शामिल किए जाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस सफलता के लिए डीआरडीओ और सशस्त्र बलों को बधाई दी है। डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉक्टर समीर कामत ने डीआरडीओ प्रयोगशालाओं के दलों और परीक्षण उड़ान में जुटे उपयोगकर्ताओं के प्रयासों की प्रशंसा की है।

Related Articles

Back to top button