पीएम मोदी की पाठशाला के बाद सांसद ने पेंटिंग प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम के तहत देश भर के बच्चों से सीधा संवाद कर किसी भी परीक्षा में सफलता हासिल करने के साथ अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कई मंत्र दिए।कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य़ को सवांरने में जुटे शिक्षकों और अभिभावकों को भी मंत्र देकर उन्हें अपनी जिम्मेदारियों का एहसास कराया।

‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले के कई सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में भी कराया गया। इसी कड़ी में सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने अररिया आर एस स्थित केंद्रीय विद्यालय में बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ कार्यक्रम को सुना।

प्रधानमंत्री मोदी की पाठशाला की समाप्ति के उपरांत सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने विगत 22 जनवरी को आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पेंटिंग प्रतियोगिता में शामिल करीब 400 बच्चों में 6 बच्चों को प्रथम श्रेणी, 8 बच्चों को द्वितीय श्रेणी, दस बच्चों को तृतीय श्रेणी और 25 बच्चों को उत्कृष्ट श्रेणी का प्रमाण पत्र वितरित किया गया ।

मौके पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि, छात्र- छात्राएं हमारे भारत के भविष्य है, नए भारत की बुनियाद हैं इसीलिए प्रधानमंत्री भारत के इन होनहार भविष्य की बहुत चिंता करते हैं। बच्चे मानसिक तनाव में आकर अपने लक्ष्य से न भटके इसी पर आधारित कार्यक्रम ‘परीक्षा पर चर्चा’ के तहत मोदी जी ने छात्र- छात्राओं के साथ शिक्षकों और अभिभावकों को कई सारे मंत्र दिए। पूर्ण विश्वास है इन मंत्रों के जरिए देश भर के बच्चों को लाभ मिलेगा और आने वाले समय में हमारे यही युवा नया भारत के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और विश्व पटल पर देश की अलग पहचान बनाएंगे।

Related Articles

Back to top button