विद्यालयों में सुना गया प्रधानमंत्री का परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम
कटिहार । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर वर्ष परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत आगामी बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के साथ ऑनलाइन संवाद करते हैं। कार्यक्रम के दौरान, नरेंद्र मोदी परीक्षा के तनाव और अन्य मुद्दों से संबंधित छात्रों के प्रश्नों का उत्तर भी देकर बच्चों का हौसला अफजाई करने का काम करते हैं, ताकि बच्चे तनावग्रस्त हुए बिना परीक्षा में पूछे गए सवालों का जवाब आसानी से दे सके।
इसी परीक्षा पे चर्चा की कड़ी में शुक्रवार हृदय गंज स्थित एक निजी विद्यालय में बच्चों के साथ स्थानीय भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को ऑनलाइन देखा व सुना। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष लक्खी प्रसाद महतो, पूर्व केंद्रीय मंत्री निखिल कुमार चौधरी, जिला उपाध्यक्ष बबन कुमार झा, जिला महामंत्री वीरेंद्र यादव, दिलीप वर्मा, विद्यालय के निदेशक सुशील कुमार सुमन के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में बच्चों ने प्रधानमंत्री की परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को सुना।
आज के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने देश के विभिन्न स्कूलों के बच्चों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देने का काम किया। साथ ही उन्होंने बताया कि किस तरह से बच्चों को परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए और मोबाइल पे ज्यादा समय नहीं देने के लिए भीबच्चों से आग्रह किया। कार्यक्रम में पीएम ने बताया कि जिस प्रकार घर में सभी काम करने के लिए अलग-अलग जगह होती है, जैसे पूजा के लिए पूजा घर, भोजन बनाने के लिए रसोई घर उसी तरह से एक ऐसा जगह निश्चित करना चाहिए जहां पर कोई भी घर के सदस्य मोबाइल का उपयोग नहीं करेंगे और आपस में बातचीत करेंगे।