दिल्ली जल बोर्ड घोटाला: शराब घोटाले के बाद जल घोटाले में भी ED के सामने नहीं पेश हुए केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को दिल्ली जल बोर्ड में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन मामले में जारी समन पर प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश नहीं हुए। आम आदमी पार्टी ने इस समन को गैर कानूनी कहा है। पार्टी ने भाजपा सरकार पर केजरीवाल को निशाना बनाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।
केजरीवाल दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में पहले से ही ईडी के समन का सामना कर रहे हैं। वे इस मामले में आठ बार जारी समन पर पेश नहीं हुए हैं।
दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल अपना आत्मसम्मान खो चुके हैं और अब उनके जीवन में सिर्फ समन बचे हैं।