Odisha Train Accident: ओडिशा में भीषण रेल हादसा, दो यात्री रेल गाड़ी और एक मालगाड़ी के टकराने से 60 लोगों की मौत, 400 घायल

दिल्ली, संगीता श्री। ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार 2 जून को बड़ा रेल हादसा होने से हड़कंप मच गया है। इस दर्दनाक हादसे में दो यात्री रेल गाड़ी और एक मालगाड़ी की परस्पर भीड़न्त से अभी करीब 70 यात्रियों के मारे जाने की अत्यंत दुखद खबर सामने आ रही है। वहाँ करेब 400 यात्रियों के घायल होने की भी खबर है।

अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार यह रेल हादसा शाम 7 बजे के आसपास हुआ है। रिपोर्ट अनुसार बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बाहानगा बाज़ार में अपनी पटरी से उतर दूसरी पटरी जा रही, शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए, जिससे यह रेल भी पटरी से उतर गयी। इतना ही नहीं कोरोमंडल एक्सप्रेस के ये डिब्बे एक मालगाड़ी से टकरा गए, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटना ग्रस्त हो गयी। तीन रेल गाड़ियों के परस्पर टकराव और पटरी से उतरने पर इस हादसे को साल के सबसे बड़े हादसे के रूप में देखा जा रहा है।

अंधेरा होने से बचाव कार्य में परेशानी आ रही हैं। लेकिन स्थानीय लोगों के साथ विभिन्न टीम मौके पर पहुँच गयी हैं। घायलों को नजदीक के अस्पतालों में लेया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button