HP Smart Tank 580 Printer Review: अच्छे और सस्ते प्रिंट निकालने वाला शानदार प्रिंटर

दिल्ली, कृतार्थ सरदाना। कंप्यूटर और प्रिंटर के क्षेत्र की शीर्ष कंपनियों में से एक एचपी (HP) ने कुछ समय पहले ही HP Smart Tank 580 All in One Printer लॉन्च किया था। यह एक इंकजेट प्रिंटर है। इस प्रिंटर को एचपी ने हमारे पास भेजा, जिसे करीब 2 महीने इस्तेमाल करने के बाद मैं आपको अपना अनुभव इस रिव्यू में पेश करने जा रहा हूँ।

जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें कि एचपी बहुत सालों से ‘ऑल इन वन’ के नाम से अपनी प्रिंटर की सीरीज निकालती है। इस मशीन में प्रिंटर के साथ स्कैनर और फोटो कॉपी मशीन भी लगी होती है।

एचपी के इस स्मार्ट टैंक 580 ऑल इन वन प्रिंटर में प्रिंट, स्कैन और कॉपी के फीचर तो मिलते ही हैं। इसके साथ ही इसमें वायरलेस का फीचर भी दिया गया है। इससे मशीन को आप अपने घर या ऑफिस के वाईफ़ाई से कनेक्ट कर सकते हैं। जिसके बाद आप प्रिंटर  वायरलेस मोड पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

HP स्मार्ट ऐप अपने फोन में इंस्टॉल करने के बाद अब आप अपने स्मार्टफोन में मौजूद किसी भी डॉक्यूमेंट या फोटो को प्रिंट करने के लिए वाईफ़ाई से कनेक्ट कर, सीधे स्मार्टफोन से ही प्रिंट की कमांड दे सकते हैं।

प्रिंटर डिजाइन

एचपी अपने सभी ऑल इन वन प्रिंटर का कॉम्पैक्ट डिजाइन रखता है। इस बार भी कंपनी ने यही डिज़ाइन जारी रखा है। जो एक अच्छी बात है। इस प्रिंटर का रंग व्हाइट और ग्रे दिया गया है। मशीन के स्कैनर के कवर और पेपर आउट ट्रे पर लाइट ग्रे रंग दिया गया है, तो वहीं ऊपर बने बटन्स डार्क ग्रे के बेस पर दिये गए हैं। प्रिंटर की शेष बॉडी का रंग व्हाइट है। बटन्स पर अलग अलग रंग की लाइट भी मिलती है जो प्रिंटर के सभी फंशंस का स्टेटस बताता है। इसी बटन के मेन्यू में आपको पावर ऑन ऑफ, स्कैन, कॉपी और वाईफ़ाई जैसे सभी विकल्प मिलते हैं।        

प्रिंटर की फ्रंट साइड में CMYK की इंक बॉटल्स का लेवेल ट्रांसपेरेंट रखा गया है। इससे प्रिंटर में कितनी इंक मौजूद है, यह बेहद आसानी से पता चल जाता है।

प्रिंटर की बैक साइड पर  पेपर इन ट्रे दी गयी है, जिसमें आप A4 साइज़ के 100 पेपर रख सकते हैं। इस मशीन से आप एक बार में 30 पन्नों को प्रिंट कर सकते हैं।

प्रिंटर इंस्टॉलेशन

आम तौर पर यूजर्स को प्रिंटर इंस्टॉल करना मुश्किल लगता है, जिस कारण यूजर्स कंपनी के इंजीनियर को बुलाकर प्रिंटर इंस्टॉल कराना पसंद करते हैं। लेकिन एचपी ने अपने इस प्रिंटर के लिए एक आसान मोबाइल सेटअप बनाया है, जिससे प्रिंटर को जल्दी से इंस्टॉल किया जा सकता है। आपके कंप्यूटर-लैपटॉप में अगर Windows 11 है, तो आपने बस प्रिंटर को कंप्यूटर से कनेक्ट करना है, जिसके बाद प्रिंटर तुरंत इंस्टॉल हो जाएगा।

इसके बाद आपको प्रिंटर के साथ मिली इंक बॉटल्स को इंक टैंक्स में डालना होगा। इस प्रिंटर के साथ यूएसबी केबल भी मिलती है, जिससे यूज़र्स केबल से कनेक्ट करके प्रिंटर को चला सकते हैं।

प्रिंटर परफॉरमेंस

कार्ट्रिज के मुकाबले बॉटल इंक टैंक सिस्टम ज़्यादा सस्ता पड़ता है। इसमें पेपर की प्रिंटिंग लागत काफ़ी कम आती है। इस प्रिंटर के साथ कंपनी CMYK यानी येलो, सियान, मेजेंटा और ब्लैक कलर की बोतल आती है। एचपी के अनुसार इसके साथ मिली इंक के पैकेज से ब्लैक और व्हाइट के अधिकतम 12,000 पन्नों  तक और कलर के 6,000 पन्नों तक प्रिंट निकल सकते हैं।

हालाँकि मैंने इतने पन्ने तो नहीं निकाल के देखें। लेकिन इस्तेमाल के दौरान जितनी भी पन्ने प्रिंट किए वो काफ़ी अच्छे निकले। ब्लैक हो या कलर हर प्रिंट की क्वालिटी में कोई कमी नहीं मिली। टेक्स्ट और फोटो बेहद शार्प प्रिंट हुए। सभी फ़ोटो में रंग उभर कर आया है। हालांकि मशीन में ऑटोमैटिक डबल साइड प्रिंट का फीचर मौजूद नहीं है इसलिए पेपर की बैक साइड पर प्रिंट करने के लिए आपको पेपर स्वयं यानि मेनुयल रूप से ट्रे में वापस डालना होता है।

इस प्रिंटर से 1 मिनट में करीब 10 ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंट निकल सकते हैं। लेकिन कलर पेज में टेक्स्ट और फोटो के साथ प्रिंट करने में ब्लैक के मुक़ाबले थोड़ा ज्यादा समय लग जाता है।

मैंने इस प्रिंटर से प्रिंट किए कुछ पन्नों में से इस पन्ने को प्रिंटर से स्कैन कर के पोस्ट किया है, ताकि आप प्रिंटर के साथ स्कैनर की क्वालिटी को भी बेहतर ढंग से जान सकें।

मैंने इस मशीन से प्रिंट, स्कैन के साथ फोटो कॉपी भी कर के देखा। फोटो कॉपी के नतीजे भी अच्छे रहे।

हमारा फैसला

एचपी स्मार्ट टैंक 580 प्रिंटर (HP Smart Tank 580 Printer) की कीमत 16,499 रुपये है। प्रिंटर के साथ 2 ब्लैक बोतल और एक सियान, मजेंटा और येलो कलर की बोतल मिल रही है। अगर आप पहली बार प्रिंटर लेने जा रहे हैं तो शायद ये आपके बजट के बाहर भी हो सकता है। लेकिन ये प्रिंटर एचपी ने उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाया है, जिनका प्रिंट का यूसेज ज्यादा है। इससे उनको प्रति प्रिंट पर लागत भी कम आएगी। इसके साथ साइबर कैफे या बाज़ार में प्रिंट निकालने वाले छोटे व्यापारियों के लिए भी ये बेहद अच्छा प्रिंटर साबित हो सकता है, जिनको कम लागत पर बेहतरीन क्वालिटी वाले प्रिंट मिलेंगे।

Related Articles

Back to top button