Grammy Awards 2024: ग्रैमी पुरस्कार में फिर दिखा भारत का जलवा, शंकर महादेवन और जाकिर हुसैन के फ्यूजन बैंड ने जीता ग्रैमी अवॉर्ड

प्रख्‍यात भारतीय संगीतज्ञों शंकर महादेवन और जाकिर हुसैन के फ्यूजन बैंड ने सोमवार को प्रतिष्ठित ग्रैमी अवॉर्ड जीता है। उन्‍होंने यह पुरस्‍कार अपने नवीनतम एलबम दिस मोमेन्‍ट के लिए श्रेष्‍ठ ग्‍लोबल म्‍यूजिक एलबम वर्ग में जीता है।

दिस मोमेन्‍ट एलबम पिछले वर्ष जून म‍हीने में रिलीज किया गया था। इस एलबम में जॉन मैकलॉघलिन, जाकिर हुसैन, शंकर महादेवन, वी. सेल्वागणेश और गणेश राजागोपालन के गाए आठ गीत हैं।

इस बीच जाकिर हुसैन ने बेला फ्लेक और एडगर मेयर तथा राकेश चौरसिया के साथ पश्तो भाषा में अपने योगदान के लिए श्रेष्ठ ग्‍लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस वर्ग में भी ग्रैमी जीता है।

इसके अलावा अनुभवी भारतीय शास्‍त्रीय बांसुरी वादक राकेश चौरसिया ने श्रेष्ठ समकालीन वाद्य यंत्र और श्रेष्ठ ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस वर्गों में अपने सहयोगात्मक एलबम के लिए द्विवाचन ग्रैमी जीता है।

66वां वार्षिक ग्रैमी अवॉर्ड 2024 समारोह का आयोजन सोमवार को लॉस एंजेलिस के क्रिप्टो डॉट कॉम एरीना में किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button