Delhi Liquor Scam: सिसोदिया के खिलाफ पूरक आरोप पत्र हुआ दाखिल

केंद्रीय अन्वेषण व्यूरो-सीबीआई ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य लोगों  के खिलाफ आबकारी नीति घोटाले के सिलसिले में पूरक आरोप पत्र दाखिल किया है। सीबीआई ने आरोप पत्र में पहली बार सिसोदिया का नाम दिया है।

सीबीआई ने 26 फरवरी को सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया था और 58वें दिन आरोप पत्र दाखिल किया जिससे वे अनिवार्य जमानत पाने के अवसर से वंचित रह सकते है। आरोप पत्र में हैदराबाद के सीए बुच्ची बाबू गोरंटला, शराब व्यापारी अमनदीप सिंह ढल्ल और एक अन्य व्यक्ति अर्जुन पांडेय का नाम भी है।

विशेष सीबीआई अदालत के समक्ष दाखिल आरोप पत्र में सीबीआई ने बताया है कि मामले में और बड़ी साज़िश और अन्य आरोपियों की भूमिका का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

इससे पहले सीबीआई ने पिछले साल आरोप पत्र दाखिल किया था। आरोप है कि दिल्ली सरकार की 2021-22 की आबकारी नीति में शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने के लिए कुछ डीलरों को अनुचित फायदा पहुंचाया गया, जिन्होंने इसके लिए रिश्वत दी थी। आम आदमी पार्टी ने इसका खंडन किया तथा नीति को बाद में हटा दिया गया।

Related Articles

Back to top button